खेल

SAFF Cup: सुनील छेत्री ने लगाई हैट्रिक, 4-0 से हारा पाकिस्तान

  नई दिल्लीः भारतीय फुटबॉल टीम ने बुधवार को साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (एसएएफ) कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया। मैच में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बनाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में शनिवार, 24 जून को नेपाल से भिड़ेगी। इस मैच में भारतीय टीम का पहला गोल 10वें मिनट में आया। यह गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया। इसके बाद 16वें मिनट में कप्तान छेत्री ने एक और गोल किया। भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद भी भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही। हाफ टाइम तक भारत का स्कोर 2-0 रहा। दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम शुरू से ही आक्रामक रही। 73वें मिनट में कप्तान छेत्री ने हैट्रिक बनाकर भारत का स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद 81वें मिनट में उदांता सिंह ने गोल कर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया। खेल के अंत तक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। भारत ने यह मैच 4-0 से जीता। यह भी पढ़ेंः-Ujjain: इस दिन होगी श्रावण मास में महाकाल की पहली सवारी, पूरे माह जल्दी उठेंगे भगवान मैच के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि हम टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करके बेहद खुश हैं। ऐसी बारिश की स्थिति में मैच खेलना आसान नहीं है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।' (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)