खेल Featured

SA vs NED: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया एक और बड़ा उलटफेर, 100 रन भी नहीं बना पाया टॉप ऑर्डर

SA-vs-NED. Netherlands vs South Africa Live Score: वर्ल्ड कप-2023 में एक और उलटफेर हुआ है। धर्मशाला में खेले गए विश्व कप-2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है। इस विश्व कप में यह उसकी पहली जीत है। बारिश से प्रभावित मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 245 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 42।5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले रविवार को दिल्ली में खेले गए मैच में उलटफेर हुआ था। अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 43 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ, जिसके कारण मैच 43 ओवर का कर दिया गया। बादल छाए हुए थे और दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अफ्रीका ने अंतिम 5 ओवर में लुटाए 68 रन

लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाड और मार्को जानसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 34वें ओवर में नीदरलैंड का स्कोर सात विकेट पर 140 रन कर दिया। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि, दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ अंतिम ओवरों में रन प्रवाह को रोकने में विफल रहे। उन्होंने आखिरी पांच ओवर में 68 रन लुटाए। ये भी पढ़ें..SA vs NED Weather Report: बारिश से रुका मैच, पहले गेंदबाजी करेगा दक्षिण अफ्रीका कप्तान एडवर्ड्स ने 69 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाये जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अतिरिक्त रनों (32) का था। निचले क्रम के बल्लेबाजों से उन्हें अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने रीलोफ वान डेर मर्व (19 गेंद पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। दसवें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने नौ गेंद पर नाबाद 23 रनों का योगदान दिया।

100 रन भी नहीं बना पाया अफ्रीका का टॉप ऑर्डर

246 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके दोनों ओपनर 39 रन पर पवेलियन लौट गए। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक 20 और कप्तान बवुमा 16 रन ही बनाकर ही चलते बने। इसके बाद एडेन मार्कराम के रूप में उसे तीसरा झटका लगा। 42 रन पर उनका तीसरा विकेट गिरा। मार्कराम के जाने के बाद वान डेर डुसे और क्लासेन भी जल्दी पवेलियन लौट गये। टीम के टॉप 5 बल्लेबाज तो 100 रन से पहले महज 89 रन पर ही वापस लौट चुके थे। डेविड मिलर ने एक छोर पर टिककर प्रोटियाज टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की लेकिन 43 रन पर वो भी क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ ही अफ्रीका की उम्मीद भी खत्म हो गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)