Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डवेतन 30 हजार रुपये, घर से मिले 50 विदेशी कुत्ते, 10 लग्जरी...

वेतन 30 हजार रुपये, घर से मिले 50 विदेशी कुत्ते, 10 लग्जरी कारें और 30 लाख का टीवी..ठाठ देख हर कोई हैरान

raid-hema-meena-house

भोपाल: मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला सहायक अभियंता के घर पर छापा मारा है। लोकायुक्त पुलिस के साथ-साथ महिला इंजीनियर के इस ठाठ-बाट को देख हर कोई हैरान रह गया। लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई में भोपाल में सहायक अभियंता हेमा मीणा (hema meena) के घर से 30 लाख रुपये का टीवी सेट, 50 से अधिक विदेशी नस्ल के कुत्ते और 10 लग्जरी कारें बरामद की हैं।

2020 की गई थी शिकायत

बता दें कि सहायक अभियंता हेमा मीणा (hema meena) मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम (एमपीपीएचसी) में अनुबंध पर प्रभारी हैं। उनका मासिक वेतन केवल 30,000 रुपये है। अधिकारियों के मुताबिक जितनी संपत्ति उन्हें मिली है, उसके हिसाब से उनका वेतन 18 लाख रुपये प्रति माह होना चाहिए। लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत के आधार पर हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में छापेमारी की गयी थी। शिकायत मिलने के बाद जांच की गई, जिसके बाद गुरुवार को छापेमारी की गई।

हेमा मीणा के पास करोड़ों की संपत्ति है

शुक्ला ने कहा कि लोकायुक्त के विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (एसपीई) के 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने मीना के भोपाल स्थित आवास पर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, मीना का भोपाल के पास बिलखिरिया में 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बना 40 कमरों का बंगला उनके पिता के नाम पर पंजीकृत है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। इसके अलावा उनके फार्म हाउस से पिटबुल और डोबर्मन समेत 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें