Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारराष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा घेराव के दौरान जमकर हंगामा, पुलिस ने...

राष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा घेराव के दौरान जमकर हंगामा, पुलिस ने किया बल प्रयोग

पटनाः बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच जमकर पथराव भी किया गया। जिस पर पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गई। बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने विधानसभा घेराव करने की घोषणा की थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इस बीच बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

इसके बावजूद बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता गांधी मैदान के पास एकत्रित हो गए और विधानसभा की ओर वढ़ने लगे। राजद के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप भी यहां पहुंचे, तब राजद के नेता उत्साहित हो गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे हंगामा करते रहे। लोगों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से पानी की बौछारें की गई। इसके बाद राजद समर्थक उग्र हो गए। इसके बाद प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान डाक बंगला पर पुलिस और समर्थकों के बीच पत्थरबाजी भी हुई।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि, कहा-महान क्रांतिकारियों का…

इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। विधानसभा घेराव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान हम सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में सरकार ने कई वादे किए थे। 19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, लेकिन कई महीने बीत गए, रोजगार का कहीं अता-पता नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभ में राजद समर्थकों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे नहीं मानें और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें