उत्तर प्रदेश Featured

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यूपी में भी बढ़ी सख्ती, सभी प्रकार के आयोजनों पर लगा प्रतिबंध

yogi aadityanath

लखनऊः कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भी सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। यदि किसी विद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं तो वह जारी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न उच्चस्तरीय बैठक में कई निर्णय लिये गये है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि पर्व और त्योहारों को मनाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन कोरोना के चलते सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा अब बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के अब कोई भी कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जा सकेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक आयोजनों में काविड-19 के नियमों को कड़ाई से पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा घेराव के दौरान जमकर हंगामा, पुलिस...

आयोजनों में 10 साल से कम उम्र के बच्चों, 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन और बीमार लोगों को शामिल न किया जाए। इन सबके के बीच कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। हर जनपद में कम से कम एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल तत्काल प्रभाव से काम करे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय किए जाएं। ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती किया जाएगी।