Featured राजस्थान करियर

RSMSSB Recruitment 2022: कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाउस कीपर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती

जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) ने हाउस कीपर के 33 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 29 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 4 पद शामिल है। आवेदकों को परीक्षा शुल्क व आवेदन पांच अप्रैल से चार मई के बीच ऑनलाइन करना होगा। हाउसकीपर के इन पदों के लिए परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है। इन पदों के लिए 12वीं पास होने के साथ ही होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..IPL 2022 : लखनऊ ने चेन्नई के जबड़े से छीनी जीत, 3 गेंद रहते हासिल किया 211 रनों का लक्ष्य

कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) की ओर से निकाली गई अधिसूचना के अनुसार भर्ती परीक्षा में चयनित होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-8 के अनुसार 47 हजार 600 रुपये से लेकर एक लाख 51 हजार रुपए तक सैलेरी दी जाएगी। इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में पीजी डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री या होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में डिप्लोमा के साथ 10 2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के सर्टिफिकेट होना आवश्यक किया गया है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपये है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। हाउस कीपर की लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे। परीक्षा के पहले और दूसरे भाग में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। दो भाग 100-100 अंको के होंगे। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा। परीक्षा में किसी प्रश्न के गलत जवाब के लिए 1/3 अंक निगेटिव मार्किंग के काटे जाएंगे।

राजस्थान हाउस कीपर भर्ती (RSMSSB ) का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है। अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद एसएसओ पोर्टल ओपन होगा। इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर ये नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसमें रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद राजस्थान हाउस के पर भर्ती 2022 पर क्लिक करना है। अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है। संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)