Sports IPL 2024 Featured

RR vs RCB Highlights: कोहली के शतक पर बटलर-संजू ने फेरा पानी, राजस्‍थान ने 6 विकेट से जीता मैच

blog_image_661227b01e9a1

IPL 2024, RR vs RCB,  Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 के 19वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 6 विकेट के करारी शिकस्त दी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के धमाकेदार शतक की मदद से 183 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 5 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया।

RR vs RCB Scorecard- कोहली का शतक गया बेकार 

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 113 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक लगाया। विराट कोहली ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।  कोहली का आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने कोहली का अच्छा साथ दिया और 44 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से चहल को 2 विकेट जबकि नांद्रे बर्जर को एक सफलता मिली। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं और एक बार फिर यशस्वी का बल्ला नहीं चला वह शून्य पर आउट हो गए। 

ये भी पढ़ें..LSG vs GT Playing 11: शाम-ए-लखनऊ में बरसेंगे रन, LSG को राशिद खान से रहना होगा सतर्क

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 69 ने बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। संजू के आउट होने पर जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और क्रीज पर टिके रहे। इस दौरान उन्होंने  छक्के के साथ अपना शतक (नाबाद 100) पूरा किया और टीम को जीत दिलाई राजस्थान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए और आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया।

IPL 2024 point table-प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान

राजस्थान की यह लगातार चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि आरसीबी की 5वें मैच में यह चौथी हार है। आरसीबी 2 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। जबकि केकेआर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं सीएसके चार मैचों में 4 अंक के साथ तीसरे बनी हुई है। इसके अलावा एलएसजी चौथे और एसआरएच पांचवें नंबर पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)