Home खेल RR vs PBKS Highlights, IPL 2024 : रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने...

RR vs PBKS Highlights, IPL 2024 : रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से रौंदा

rr-vs-pbks-live-score-updates-ipl-2024

RR vs PBKS Highlights, IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) के 65वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है। हालांकि राजस्थान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी। गुवाहाटी में बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम बुधवार को खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना पाई।

RR vs PBKS Live Score: कुरेन ने खेली कप्तानी पारी

राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी  खेली। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम कुरेन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने 145 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जबकि पंजाब के कप्तान सैम कुरेन ने 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन बना । जबकि आशुतोष शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ेंः- DC vs LSG highlights: लखनऊ को हराकर दिल्ली ने बदला प्लेऑफ का समीकरण, 2 स्लॉट के लिए 4 टीमों में जंग

इसके अलावा रिले रोसौव और जितेश शर्मा ने 22-22 रन बनाए। पंजाब की टीम में कैगिसो रबाडा की जगह नाथन एलिस को मौका मिला है। जबकि जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर को राजस्थान टीम में मौका मिला। राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

RR vs PBKS IPL 2024:  अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आरआर

राजस्थान की टीम 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच टेबल टॉपर्स कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से है, जबकि पंजाब को अब सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version