Home देश घाटकोपर होर्डिंग हादसाः मलबे में 2 और शव मिले, 60 घंटे से...

घाटकोपर होर्डिंग हादसाः मलबे में 2 और शव मिले, 60 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

hoarding-accident-in-ghatkopar-rescue-operation-continues

Ghatkopar Hoarding Collapse Update : मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मलबे के नीचे दबे दो और शव बरामद हुए है। इसी के साथ ही मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान 60 घंटे से अधिक समय से चल रहा है। बरामद शव एक पुरुष और एक महिला के हैं। दोनों के शव बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में पाए गए। उनकी पहचान मनोज चंसोरिया (60) और अनीता चंसोरिया (59) के रूप में हुई है।

13 मई को हुआ था हादसा

बता दें कि 13 मई को मुंबई में अचानक तूफान और बारिश के कारण घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग गिर गया और भीषण हादसा हो गया। वहीं हादसे के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन रहा। बुधवार को बचाव अभियान के दौरान मलबे से कई गाड़ियां निकाली गईं, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

जांच में सामने आया है कि यह होर्डिंग अवैध था और 15 हजार वर्ग फुट से ज्यादा क्षेत्रफल में लगा हुआ था। इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ था। फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें लगातार मौके पर कैंप कर रही हैं और मलबे में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

ये भी पढ़ेंः- MP में दर्दनाक हादसा, मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिरी, चार की मौत

हादसे के बाद सदमें में लोग

इस हादसे से मुंबई के लोग सदमे में हैं। रेलवे की जमीन के अलावा शहर में 1025 छोटे-बड़े होर्डिंग्स हैं। बीएमसी ने सभी अवैध और 40 फीट से 40 फीट के स्वीकृत आकार से बड़े होर्डिंग्स को हटाने की कवायद शुरू कर दी है। नगर निकाय ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को भी अपनी जमीन पर लगे सभी अवैध होर्डिंग्स की तुरंत पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version