Featured राजस्थान करियर

RPSC Recruitment 2022: टीचर्स के 9760 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Recruitment) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9760 वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती निकाली (RPSC Recruitment) है। जो अलग-अलग विषयों में होगी। इच्छूक अभ्यार्थी इनके लिए 11 अप्रैल से आवेदक कर सकेंगे। अंतिम तिथि 10 मई 2022 की रात 12 बजे तक होगी। 18 से 40 साल के युवक (एक जनवरी 2023 तक) इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे।

ये भी पढ़ें..BJP स्थापना दिवस: PM ने कहा- कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प पर चल रही भाजपा

पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। या एसएसओ पोर्टल https:so.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 से शुरू होगी एवं 10 मई 2022 तक पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

बता दें कि कुल 9782 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें अंग्रेजी के 1668, गणित के 1613 , संस्कृत के 1800, हिन्दी के 1298, विज्ञान के1565, सामाजिक विज्ञान के1640, पंजाबी के 70, उर्दू के 106 समेत कुल 9760 पदों के लिए परीक्षा होगी। अध्यापक के पद शामिल हैं। पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास अथवा बीएड पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए तथा राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित हैं। निशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए एवं टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा।

सैलरी-पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत ₹4200 ग्रेड पे की सैलरी दी जाएगी।

यहां कर सकते हैं संपर्क

किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवाद आयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम लैटर भी भे सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)