Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटेकएलन मस्क का दावा: स्पेसएक्स से चंद्रमा और मंगल यात्रा होगी आसान

एलन मस्क का दावा: स्पेसएक्स से चंद्रमा और मंगल यात्रा होगी आसान

नई दिल्ली: स्पेसएक्स की मदद से लोग भविष्य में आसानी से चांद और मंगल ग्रह की यात्रा कर सकेंगे। यह बयान कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को दिया। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समय के साथ स्पेसएक्स ऐसी क्षमता विकसित कर लेगा जिसकी मदद से कोई भी आसानी से मंगल और चांद की यात्रा कर सकेगा।

रॉकेट फाल्कन दोबार होगा इस्तेमाल 

टेक कारोबारी ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस साल स्पेसएक्स धरती के पूरे पेलोड का 90 फीसदी हिस्सा लो-अर्थ ऑर्बिट में ले जाएगा। फिलहाल स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन का 80 फीसदी तक दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के सबसे बड़े रॉकेट ‘स्टारशिप’ का 100 फीसदी दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 2026 में आर्टेमिस 3 मिशन के तहत स्टारशिप से अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें-मस्क की XAI ने बाजार में मचाई धूम, 6 अरब डॉलर का फंड किया हासिल

इस अंतरिक्ष यान की अब तक तीन से ज्यादा टेस्ट फ्लाइट हो चुकी हैं और चौथी भी जल्द होने की संभावना है। कंपनी का कहना है कि जैसे ही नियामकों से अनुमति मिल जाएगी। हम 5 जून को चौथी टेस्ट फ्लाइट लॉन्च करेंगे। स्टारशिप की तीसरी टेस्ट फ्लाइट ने दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले रॉकेट की विश्वसनीयता को काफी हद तक बढ़ा दिया है।

99 देशों तक पहुंचा स्टारलिंक

कंपनी ने आगे कहा कि चौथी टेस्ट फ्लाइट में हमारा ध्यान ऑर्बिट में जाने और वापस आने के बजाय स्टारशिप और सुपर हैवी को वापस लाने और दोबारा इस्तेमाल करने की क्षमता का प्रदर्शन करने पर होगा। इसने आगे कहा कि इसका प्राथमिक उद्देश्य सुपर हैवी बूस्टर के साथ मैक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग बर्न और सॉफ्ट स्प्लैशडाउन करना और स्टारशिप का नियंत्रित प्रवेश हासिल करना है। आपको बता दें, मस्क की सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा स्टारलिंक 99 देशों तक पहुंच चुकी है और 30 लाख से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में इंडोनेशिया और फिजी में स्टारलिंक सेवा शुरू की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें