देश Featured करियर

Rojgar Mela:: PM मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

pm narendra modi-Rozgar Mela Rojgar Mela:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे है। पीएम मोदी करीब 51,000 युवाओं को आज रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस दौरान देशभर में 46 जगहों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। साथ ही नवनियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी पीएमओ कार्यालय से दी गई है। बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में भी पीएम मोदी ने रोजगार मेले के दौरान हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।

रोजगार मेले का क्या है उद्देश्य

दरअसल रोजगार मेले की पहल पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभागों में भी भर्तियां की जा रही हैं। देशभर में नई भर्तियों में चयनित उम्मीदवार भारतीय लेखा परीक्षा, लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए के बयान के अनुसार, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक का काम करेगा। इसके साथ ही यह युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। ये भी पढ़ें..Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने ढेर कीं 11 रूसी क्रूज मिसाइलें, मार गिराए 19 ड्रोन

2022 में हुई रोजगार मेले की शुरुआत

आपको बता दें कि सबसे पहले 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेला' की शुरुआत की थी, जिससे 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का अभियान शुरू हुआ था। इस साल अगस्त में भी प्रधानमंत्री ने नवनियुक्तों को 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे थे। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक कमान में कर्मियों की भर्ती की थी। । इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), दिल्ली पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को शामिल किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)