Home दिल्ली Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति...

Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इस विभाग में सबसे ज्यादा नौकरी

Rozgar-Mela-PM-Modi

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बटेंगे। ये नियुक्तियां देश के विभिन्न सरकारी विभावगों में होंगी। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने इस साल 10 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 71 हजार नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..Fire in School Bus: चलती स्कूली बस में लगी भीषण आग, करीब 10 छात्र थे सवार

रोजगार (Rozgar Mela) सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

देश भर से चुनी गई नई भर्तियां भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर शामिल होंगी। ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए, एमटीएस आदि। नई भर्तियों को भी कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई भर्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version