पलवलः हरियाणा के पलवल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रों से भरी एक स्कूली बस (bus) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। आग इतनी भीषण थी कि नजदीक की दुकानों के बोर्ड भी आग चपेट में आकर जलने लगे। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत तो यह रही कि बस में से स्कूली बच्चों को नीचे उतार लिया गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुराने जीटी रोड पर शहर थाना के पास चलती बस में आग लग गई। लोग तुरंत बस की तरफ दौड़े और अंदर बैठे बच्चों को बाहर निकाल लिया। कुछ देर में आग बढ़ती चली गई और आसपास की दुकानों के साइन बोर्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें..हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जानकारी के मुताबिक जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, उसके पास अपनी स्कूल बस नहीं है। उनके माता-पिता ने बच्चों को लेने के लिए उस बस को किराए पर लिया था। आग लगने के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से बस जलकर खाक हो गई। फिलहाल जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करनी चाहिए।
दमकल अधिकारी अग्निशमन विभाग लेखराज ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों से सूचना मिली थी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्कूल बस में आग लगने से बच्चों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके बैग जलकर राख हो गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)