Home उत्तर प्रदेश Kanwar Yatra : 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगा रूट डायवर्जन, ट्रैफिक से...

Kanwar Yatra : 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगा रूट डायवर्जन, ट्रैफिक से बचने के लिए करें ये काम

kanwar-yatra-guidelines-have-been-issued-to-avoid-traffic

मीरजापुरः 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन 20 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि भारी वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रभावी रहेगी। शेष दिनों में यातायात व्यवस्था सामान्य रहेगी।

ट्रैफिक से कैसे बचें

उन्होंने बताया कि औराई व गोपीगंज से शास्त्री ब्रिज होते हुए प्रयागराज जाने वाले भारी वाहनों को गोपीगंज, हंडिया होते हुए प्रयागराज की ओर डायवर्ट किया जाएगा। औराई व गोपीगंज से शास्त्री ब्रिज होते हुए सोनभद्र व रीवा जाने वाले भारी वाहनों को औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, सुकृत बार्डर होते हुए सोनभद्र व चुनार, लालगंज होते हुए रीवा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार घोरावल व हिंदवारी मोड़ से मड़िहान होते हुए मिर्जापुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को हिंदवारी मोड़, नरायनपुर तिराहा से वाराणसी व चुनार, लालगंज से प्रयागराज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

दो पहिया वाहनों को छूट

यातायात प्रभारी ने बताया कि राबर्ट्सगंज तिराहा से मड़िहान की ओर कांवड़ यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए दो पहिया वाहनों को छोड़कर चार व तीन पहिया वाहनों को राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहां से ये सभी वाहन समोगरा बाईपास से चुनार, नरायनपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। इसी प्रकार राजगढ़ तिराहा से मड़िहान होते हुए बरकछा मिर्जापुर आने वाले सभी वाहनों को सक्तेशगढ़ चुनार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घोरावल मोड़, मड़िहान से बरकछा होते हुए मिर्जापुर की ओर आने वाले सभी वाहनों को राजगढ़ तिराहा, सक्तेशगढ़, दुर्गाजी मोड़ चुनार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं एंबुलेंस, स्कूल व डेयरी वाहन, पेट्रोलियम पदार्थ ले जाने वाले वाहन, अग्निशमन सेवा, पुलिस आदि को आवश्यकतानुसार आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version