Fatehpur News : जिले में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर शव फेंके गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन निवासी आशू सिंह (22) का शव शुक्रवार की बीती रात गांव से बाहर यमुना नदी किनारे झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया।
Fatehpur News: गोली मारकर की गई हत्या
बता दें, आशू के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या आशंका जाहिर की थी। हालांकि चर्चा थी कि, प्रेम-प्रंसग में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि मृतक का पड़ोसी गांव जरौली की एक युवती से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। वहीं, शनिवार की सुबह रामनगर और जरौली के बीच एक शव अरहर के खेत से बरामद हुआ है। युवती के भी सीने में गोली के निशान थे। युवती जरौली गांव की थी।
ये भी पढ़ें: Gurugram News : अवैध रूप से कचरा डालने वाले 11 वाहन जब्त, 25 हजार का लगाया जुर्माना
Fatehpur News: पुलिस अधीक्षक ने दी मामले की जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि, घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर हत्या के कारणों की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। हत्या के सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है। दोनों हत्याएं असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौंहन और राजाराम का डेरा गांव के पास हुई हैं, वहीं पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।