Home उत्तराखंड Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

kanwar-yatra-2024

Kanwar Yatra 2024: उत्तराखंड में कावंड़ यात्रा के मद्देनजर ADG कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने कहा कि, कांवड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके तहत ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी को संयम रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन करना है। इसके साथ ही हर पुलिस कर्मी को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर भी बनाये रखनी है, ताकि स्नेह और सौहार्द के इस पावन पर्व पर किसी भी प्रकार का माहौल खराब न हो।

असमाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई

कावड़ मेले के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी नजर रखने को कहा गया है। उन्हें कहा गया कि, किसी भी तरह का विवादित पोस्ट करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: जानबूझ कर कम कैलोरी वाला भोजन ले रहे हैं CM केजरीवाल, भाजपा का APP पर पटलवार

Kanwar Yatra: IT रखेगा सोशल मीडिया पर नजर 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी एक्सपर्ट की टीम का भी गठन किया गया है। इसका काम तमाम प्लेटफॉर्म पर नजर रखना होगा, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रचार तो नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही पार्किंग व यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की भी बात कही गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version