नई दिल्लीः इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स के मिडफील्डर रोहित कुमार क्लब को छोड़कर आने वाले आईएसएल सीजन के लिए बेंगलुरु एफसी टीम के साथ जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित बेंगलुरु की टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। 24 वर्षीय मिडफील्डर पिछले सीजन में हैदराबाद एफसी से केरला की टीम में लंबे अनुबंध के साथ आए थे लेकिन एक सीजन के बाद ही उन्होंने आपसी सहमित से अपने अनुबंध को खत्म करने का फैसला किया है।
रोहित ने आईएसएल के पिछले सीजन में 11 मैच खेले थे। रोहित ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत आई – लीग के 2016-17 सीजन में डीएसके शिवाजिएंस से की थी जिसके बाद वह आईएसएल क्लब एफसी पुणे सिटी से जुड़े। रोहित पुणे के साथ दो साल तक रहे जिसके बाद वह हैदराबाद की टीम में शामिल हुए। रोहित हैदराबाद के लिए भी सिर्फ एक सीजन ही खेले और बाद में केरल के साथ जुड़े।
यह भी पढ़ेंः-यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी, 21331 नये संक्रमित मिले, 278 लोगों की मौत
केरल की टीम का आईएसएल के 2020-21 सीजन में प्रदशर्न निराशाजनक रहा था। वह 20 मैचों में 17 अंक लेकर अंक तालिका में निचले पायदान पर रहा था। बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहा था।