Home उत्तर प्रदेश यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी, 21331 नये संक्रमित...

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी कमी, 21331 नये संक्रमित मिले, 278 लोगों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रसार पर लगाम लगाने को राज्य सरकार द्वारा लगाये गये आंशिक लाॅकडाउन का असर अब दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में कमी आने लगी है, लेकिन अभी भी मौतों का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 21331 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं इस संक्रमण से जूझ रहे 278 लोगों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29709 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है।

पूरे प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 225271 हो गयी है। दूसरी ओर प्रदेश में अब तक 15742 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24घंटे के दौरान 214977 सैंपल की जांच की गयी। पूरे राज्य में अब तक 43139533 सैंपल की जांच की जा चुकी है। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। यहां बीते 24 घंटे के दौरान 1274 नये कोरोना मरीज मिले हैं और 26 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंःहथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का…

प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक नये मामले मेरठ जनपद में दर्ज किये गये। जहां बीते 24 घंटे में 2269 नये कोरोना संक्रमित मिले है। यहां छह लोगों की मौत हुई है। वहीं गोरखपुर में 1031, गौतमबुद्धनगर में 1026, वाराणसी में 864, बरेली में 856, मुरादाबाद में 663, गाजियाबाद में 532, कानपुर में 430 और प्रयागराज में 239 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Exit mobile version