प्रदेश दिल्ली क्राइम

अलीपुर में लूटा, स्वरूप नगर में हत्या कर फेंका शव, एक आरोपित गिरफ्तार

murder

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में ट्रक चालक से लूट और फिर चालक की हत्या कर उसका शव स्वरूप नगर इलाके में फेंकने की वारदात में शामिल एक आरोपित को स्पेशल स्टॉफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान बरेली के रहने वाले रेहान के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से लुटे गए पान मसाला से भरे तीन सौ बैग में से 263 बैग जब्त किये गए हैं। आरोपित की निशानदेही पर उसके बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

डीसीपी राजीव रंजन ने शनिवार को बताया कि बीते तीन जुलाई की सुबह स्वरूप नगर के जीटी करनाल रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था । स्वरूप नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ट्रक के साथ एक चालक अलीपुर, से लापता था, जिसकी एफआईआर दर्ज है। शिकायतकर्ता को जब शव दिखाया गया, उसने शव की पहचान अपने ट्रक चालक सतपाल सिंह, निवासी गांव- नंगल धामू, जिला-ऐट्टा, यूपी के रूप में की। बाद में, लूटे गए ट्रक को भी हरियाणा के बहादुरगढ़ के पास केएमपी हाईवे पर लावारिस पाया गया।

एसीपी गजेंद्र सिंह की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। शुरुआती जांच में अलीपुर से स्वरूप नगर और केएमपी हाईवे तक के रूट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। साथ ही कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के डंप डेटा और कॉल डिटेल को भी देखा गया। इसके अलावा इस तरह की वारदात करने वाले दिल्ली और यूपी के बदमाशों का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। इस पर तीन अलग-अलग टीमें गठित की गईं, जिनमें से दो को यूपी और उत्तराखंड भेजा गया और एक टीम तकनीकी निगरानी के साथ दिल्ली में काम करने लगी।

यह भी पढ़ेंः-टोक्यो ओलंपिक : भारत का खुला खाता, मीराबाई ने जीता रजत, बधाइयों का लगा तांता

अंत में, बरेली, यूपी के पास आरोपितों के बारे में जानकारी मिली। स्वरूप नगर एसएचओ के पी शाह की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की गई और आरोपित रेहान को बरेली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने साथियों बरकत और शाहिद के साथ अन्य आरोपितों के इशारे पर सबसे पहले थाना अलीपुर से पान मसाला से भरे ट्रक को चालक को बंधक बनाकर लूट लिया। बाद में जब ट्रक का चालक लूट का ज्यादा विरोध करने लगा,आरोपित रेहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों ने चालक के शव को स्वरूप नगर इलाके में फेंक दिया। वारदात में शामिल उसके दो साथी बरेली के रहने वाले बरकत और शाहिद थाना भमोरा, यूपी में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य फरार आरोपित 30 बैगों के साथ फरार हैं। आरोपित रेहान की निशानदेही पर यूपी में अलग-अलग जगहों से लूटे गए पान मसाला/कट्ठा की कुल 263 बोरी बरामद की गई है।