लिफ्ट लेने के बहाने दोपहिया वाहन चालकों से करते थे लूट, दो आरोपित गिरफ्तार

0
4
rob-two-wheeler-riders-on-the-pretext-taking-a-lift

हरिद्वार: लिफ्ट लेने के नाम पर दोपहिया वाहन चालकों से तमंचे के बल पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

लिफ्ट के बहाने करते थे लूट

एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि पांच मई को बदमाशों ने मंगलौर-भगवानपुर मार्ग पर झबरेड़ा निवासी सलमान से लिफ्ट लेने के बहाने योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी स्कूटी व अन्य सामान लूट लिया था। इसी दिन नहर पटरी आसफनगर के पास डिलीवरी ब्वॉय दीपक निवासी देवबंद से मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया था।

यह भी पढ़ेंः- Pakistan: मुख्यमंत्री के सलाहकार का बेटा कर रहा था हथियारों की तस्करी, मचा हड़कंप

पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने लगातार हो रही लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को तांसीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई स्कूटी, तमंचा व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के नाम आस मोहम्मद पुत्र इस्तखार व सलमान पुत्र सलाम निवासी पाडली गुर्जर बताए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)