Home उत्तर प्रदेश बाराबंकी में भीषण सड़क हादसाः बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में...

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसाः बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 13 लोगों की मौत

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाराबंकी के बाहरी रिंग रोड पर गुरुवार सुबह ट्रक और यात्री बस की जबरदस्त टक्कर में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक और एक यात्री बस की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा। उधर हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं और बचाव एवं राहत कार्य में जुट गए। यह हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट हुआ।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की गई जान, 200 से ज्यादा घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन विपरीत दिशाओं से आ रहे थे, जब दोनों की टक्कर हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “सड़क पर एक आवारा गाय थी और जानवर को बचाने की कोशिश में दोनों वाहन आपस में टकरा गए।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की।

भीषण सड़क हादसे पर जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है और अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, सभी मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version