Home दुनिया पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की गई जान, 200...

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की गई जान, 200 से ज्यादा घायल

भूकंप

नई दिल्लीः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई में गुरुवार तड़के भूकंप जबरदस्त झटके महसूस किये गए, जिसमें करीब 20 लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है। जबकि 200 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हरनई में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि हरनई के आसपास के कई दूसरे स्थानों तक इसका असर देखा गया और घरों व दूसरी इमारतों को नुकसान पहुंचा।

ये भी पढ़ें..मुंद्रा बंदरगाह से जब्त 2,988 किग्रा हेरोइन मामले की जांच एनआईए के हाथ में

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आसपास के कई जिलों में भी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी सुहैल अनवर हाशमी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि छतों और दीवारों के गिरने से कई पीड़ितों की मौत हो गई। वहीं, सरकार के मंत्री मीर जिया उल्लाह ने कहा कि हमें सूचना मिल रही है कि भूकंप के कारण 20 लोग मारे गए हैं। बचाव-अभियान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version