Featured टॉप न्यूज़ दुनिया

ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, रूस ने दिया ऐसा बयान…

लंदनः ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की एकजुटता और यूक्रेन के लोगों के लिए समर्थन व्यक्त किया। सुनक ने ट्वीट किया- उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने युद्ध के संघर्ष के बीच यूक्रेन के प्रति समर्थन का भाव व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें..T20 World Cup: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता

इससे पहले, सुनक की प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद रूस और ब्रिटेन के बीच अच्छे संबंधों की संभावनाओं के जवाब में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा-वर्तमान में, हम कुछ सकारात्मक बदलावों के लिए कोई पूर्व शर्तों, आधार या उम्मीद को नहीं देख रहे हैं। इससे पहले, ऋषि सुनक ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने रूस के हमले के खिलाफ देश के दृढ़ साहस की प्रशंसा की और युद्ध जारी रहने पर ब्रिटेन के लोगों से समर्थन का वादा भी किया था।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ऋषि सुनक को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैं कामना करता हूं कि आप ब्रिटिश समाज और पूरी दुनिया के सामने की सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करें। मैं यूक्रेन और ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को एकजुट होकर मजबूत बनाए रखने के लिए तैयार हूं।' ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने यूक्रेन को लेकर भारत समेत कई देशों के साथ चर्चा की और यूक्रेन को सहयोग देने की बात कही।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…