नई दिल्लीः केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भाला फेंक एथलीट नवदीप, रंजीत भाटी, देवेंद्र झाझरिया और टेक चंद को टोक्यो पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी है।
रिजिजू ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, “भारतीय पैरा-एथलीट देश के लिए पदक जीतने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत कर रहे हैं। नवदीप, रंजीत भाटी, टेक चंद और अनुभवी देव झाझरिया को टोक्यो 2020 पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए बधाई।” बता दें कि साल 2016 रियो पैरालंपिक में पुरुष एफ- 46 भाला फेंक चैंपियन देवेंद्र झाझरिया ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के दौरान 65.71 मीटर का स्कोर कर पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी पढ़ेंः-फिलीपींस में वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत
टोक्यो पैरालंपिक जिसे 24 अगस्त से शुरू होना है, जो झाझरिया का तीसरा पैरालंपिक होगा।इससे पहले वह साल 2004 एथेंस पैरालंपिक में हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने स्वर्ण जीता था। इसके बाद उन्होंने रियो में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।