आज रिलीज हो रही है रिचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’

111

नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के पोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिस पर रिचा चड्ढा ने माफी भी मांगी थी। जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली मैडम चीफ मिनिस्टर दूसरी फिल्म है।

इससे पहले पहली जनवरी को फिल्म रामप्रसाद की तेरहवीं रिलीज हुई थी। जिसमें कोंकणा सेन शर्मा, मनोज पाहवा, विक्रांत मैसी, परमब्रत चटर्जी ने बेहतरीन अभिनय किया था। हालांकि यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर चल नही पायी थी। फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और यह उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनायी गयी है। इससे पहले सुभाष कपूर ने यूपी की पृष्ठभूमि पर फिल्म ‘जाॅली एलएलबी-2’ बनायी थी। इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

यह भी पढ़ें-कोविड-19 महामारी से एशिया व प्रशांत क्षेत्रों में कुपोषण स्थिति होगी…

वैसे सिनेमाघरों में फिल्मों के रिलीज की पाबंदी हटने के बाद से यह पांचवी फिल्म होगी। इससे पूर्व सबसे पहले 15 नवंबर को सिनेमाघरों में फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आयें थे।