नई दिल्लीः दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंथन शुरू कर दिया है। AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर करीब एक घंटे तक चली। बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) कल शाम एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
बैठक में शामिल हुए सभी बड़े नेता
इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए। संजय सिंह जम्मू और संदीप पाठक हरियाणा में होने के कारण शामिल नहीं हो सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार यह बैठक हुई। इसमें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी नेताओं और मंत्रियों से एक-एक कर नए मुख्यमंत्री पर चर्चा की। उनसे सुझाव लिए।
यह भी पढ़ेंः-Jammu and Kashmir elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, आधी आबादी पर खास ध्यान
शाम को एलजी को सौपेंगे इस्तीफा
मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी। हम कल विधायकों से भी चर्चा करेंगे। भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को सुबह 11.30 बजे AAP विधायकों की बैठक होगी। इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के तौर पर रख सकते हैं। गौरतलब है कि रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)