Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजेल में बंदी की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, मारपीट का...

जेल में बंदी की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, मारपीट का लगाया आरोप

dead body.

लखनऊः राजधानी में लेनदेन के मामले में जेल में बंद एक बंदी की शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार हसनगंज थाना पुलिस ने 19 अगस्त को डालीगंज में रहने वाला मो. आमिर (35) को लेनदेन के विवाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

उनकी बहन फरजाना ने बताया कि शनिवार दोपहर जेलर का फोन आया कि आमिर की तबियत खराब है, इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जा रहे हैं। परिवार के लोग पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल में आमिर का शव यहां पर आया था। बेटे की मौत पर परिवार के लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया है।

ये भी पढ़ें..नक्सलियों से निपटेगी डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स, तीन हजार से ज्यादा नए…

परिजनों ने यह आरोप लगाया कि आमिर ने बताया था कि उसे जेल में परेशान किया जा रहा है। जेलकर्मियों ने उनके बेटे को मार डाला। परिवार के लोगों ने यह भी कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम लोग नहीं हटेंगे। हंगामे की सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें