Regional Industry Conclave 2024 का शुभारंभ करेंगे सीएम यादव, करोड़ों के निवेश के लिए तैयार मध्य प्रदेश

50
regional-industry-conclave

Regional Industry Conclave 2024 in Jabalpur: प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को संस्कारधानी जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का गवाह बनने जा रही है। इसमें देश-विदेश के 3500 से ज्यादा निवेशक शामिल होंगे। बता दें, इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इसके बाद निवेशकों से अलग- अलग सत्रों में वन-टू-वन बात की जाएगी।

उम्मीद है कि, प्रदेश को 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिलेंगे। बता दें, जबलपुर में आयोजित इस कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित बैद्यनाथ, ITC,वॉल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, SRF एवं दावत समूह के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कॉन्क्लेव में ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान, इंडोनेशिया के औद्योगिक घराने भी शामिल होंगे।

उज्जैन को मिले 75 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव

बता दें, मार्च के महिने में उज्जैन में हुए इन्वेस्टर्स समिट में 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रस्ताव मिले थे, जबकि हाल ही में सरकार ने मुंबई में 450 से ज्यादा निवेशकों से चर्चा की थी, जिसमें मध्यप्रदेश को 75 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का भरोसा मिला है।

प्रदर्शनी का होगा आयोजन 

इस सम्मेलन में 300 से ज्यादा बायर-सेलर्स मीटिंग्स होंगी। इसके साथ ही निवेशकों को महाकौशल का अनुभव देने जबलपुर एक्सपो और रक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।

क्षेत्रीय सत्रों में होगी निवेश पर विस्तार से बातचीत 

जबलपुर एवं आस-पास के क्षेत्र की निवेश संभावनाओं पर केंद्रित 5 क्षेत्रीय सत्र होंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्रसंस्करण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा और परिधान तथा पर्यटन शामिल है। बता दें, उद्योग संघों, स्टार्ट-अप्स एवं रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ राउंड-टेबल चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bad News Collection Day 1: पहले दिन ही फिल्म ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया इतने करोड़ की कमाई

औद्योगिक विकास में पहले स्थान पर होगा मध्यप्रदेश  

बता दें, आने वाले समय में औद्योगिक विकास पहले स्थान पर होगा। वहीं प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)