Wednesday, February 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Ujjain: कड़ी सुरक्षा में निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी, 2000 से ज्यादा...

Ujjain: कड़ी सुरक्षा में निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी, 2000 से ज्यादा पुलिस बल रहेगा तैनात

Ujjain News: भगवान श्री महाकाल की सवारियों के संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक संकुल भवन में मीडिया से बातचीत की। इसके बाद प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर मृणाल मीना ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए व्यवस्थाओं के संबंध विस्तृत जानकारी दी।

बाबा महाकाल की सवारी का होगा लाइव प्रसारण 

इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि, निर्धारित रेट लिस्ट से ज्यादा पैसे लेने वाले होटलों को सील किया जाएगा। साथ ही उनके पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि, दो चलित रथ के माध्यम से बाबा महाकाल की सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, इस चलित रथ की विशेषता यह है कि इसमें लाइव बॉक्स रहेगा, जिससे लाइव प्रसारण निर्बाध रूप से देखा जा सकेगा। वहीं इस दौरान कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का सोमवार को अवकाश रहेगा।

2000 से ज्यादा पुलिस बल होंगे तैनात 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, बाबा महाकाल की सवारियों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए 2000 से ज्यादा का पुलिस बल और वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे। सवारी मार्ग पर पड़ने वाली विभिन्न गलियों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। रविवार सुबह से भौतिक सत्यापन की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही पांच ड्रोन के माध्यम से पूरी सवारी मार्ग की निगरानी होगी। वहीं श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और यातायात प्रबंधन के लिए डबल लेयर बैरिकेडिंग की गई है। इसी के साथ कम समय में यातायात सुचारु करने के लिए बफर जोन भी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Regional Industry Conclave 2024 का शुभारंभ करेंगे सीएम यादव, करोड़ों के निवेश के लिए तैयार मध्य प्रदेश

वाहन चालकों की होगी चेकिंग  

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्ध लोगों की जांच कर बाउंड ओवर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि, पार्किंग व्यवस्था में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं से निर्धारित शुल्क से अधिक न लिया जाए। बता दें, अल्कोहल टेस्ट डिवाइस के माध्यम से वाहन चालकों की चेकिंग की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें