Ravindra Jadeja Retires, नई दिल्लीः भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है जबकि 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है। भारत के वर्ल्ड कप जीतते ही दिग्गज बल्लेबाज विराट (Virat Kohli) ने ऐलान कर दिया कि वह अब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे। विराट के संन्यास के कुछ समय बाद ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं कृतज्ञता भरे दिल से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले दृढ़ निश्चयी घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। जडेजा ने आगे लिखा कि टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।
टी20 विश्व कप 2024 में Ravindra Jadeja का प्रदर्शन
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। विश्व कप में उन्होंने आठ मैचों में 11.66 की औसत से सिर्फ 35 रन बनाए थे। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में वह सिर्फ 1 विकेट लेने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ेंः-Kohli-Rohit Retirement: ‘रोहित-कोहली’ के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक युग का हुआ अंत
Ravindra Jadeja का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
रवींद्र जडेजा ने 2009 में भारतीय टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने इस प्रारूप में कुल 74 मैच खेले। इनमें जडेजा ने 127.16 की स्ट्राइक रेट और 21.45 की औसत से 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया। विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। विराट के इस ऐलान के कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी।