Home खेल टीम इंडिया को तगड़ा झटका, रवींद्र जडेजा T20 वर्ल्ड कप से बाहर,...

टीम इंडिया को तगड़ा झटका, रवींद्र जडेजा T20 वर्ल्ड कप से बाहर, घुटने की होगी सर्जरी

जडेजा

नई दिल्लीः भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें घुटने की सर्जरी करानी होगी। इस कारण वे अनिश्चित समय तक खेल से बाहर रहेंगे। एक सूत्र ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को जडेजा दाहिने घुटने में लगातार समस्या के कारण मौजूदा एशिया कप 2022 से भी बाहर हो गए थे। इससे पहले 33 वर्षीय जडेजा चोट के कारण जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे से चूक गए थे।

ये भी पढ़ें..Asia Cup IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

सूत्रों के मुताबिक, “जडेजा के घुटने की बड़ी सर्जरी होने की संभावना है और वह कम से कम तीन महीने तक टीम से बाहर रहेंगे। उस मामले में विश्व कप में भाग लेना असंभव लगता है। बोर्ड (बीसीसीआई) उनके सुधार का आकलन करेगा और बाद में फैसला करेगा। बता दें कि” टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होगी।

गंभीर है जडेजा की चोट

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जडेजा की चोट के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि, ‘जडेजा के दाहिने घुटने की चोट काफी गंभीर है। उन्हें घुटने की एक बड़ी सर्जरी से गुजरना होगा और इस वजह से अनिश्चित समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। अगर इस बिंदु पर कोई एनसीए की मेडिकल टीम के आकलन के मुताबिक जाता है तो वो सर्जरी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी करेंगे इसको लेकर कोई निश्चित समय नहीं बताया जा सकता। हालांकि अभी पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) का मामला है, जिससे उबरने में 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम 3 महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे।

जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका

एशिया कप में जडेजा की जगह बांए हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। संभावना है कि टी20 विश्व कप के लिए वो टीम में जडेजा की जगह ले सकते हैं। बीसीसीआई ने अबतक आधिकारिक तौर पर जडेजा की चोट की गंभीरता के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version