Mumbai : बॉलीवुड अभिनेत्री Raveena Tandon के कथित सड़क हमले के मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये साफ कर दिया है कि, अभिनेत्री की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी। रवीना जब कार से उतरीं तो उनके बीच बहस हुई।
बीच-बचाव करने आई रवीना को आई चोटें
वहीं जोन 9 के DCP राज तिलक रोशन ने कहा, “रवीना घर की तरफ वापस लौट रही थी, पास से गुजरने वाली महिला उसके ड्राइवर पर भड़क गई और उसे सावधानी से कार चलाने को कहा। कार महिला से टच भी नहीं हुई, लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।” साथ ही उन्होंने आगे बताया कि, रवीना कार से उतरीं और बहस होने लगी। हमारे पास किसी भी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस वजह से कोई मामला नहीं बनता।
रवीना ने दावा करते हुए बताया कि, भीड़ ने उन पर हमला किया है, वहीं उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि, रवीना की कार के इमारत में घुसने के बाद, भीड़ ने ड्राइवर से बाहर आकर उनसे बात करने के लिए कहा जब स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो तो रवीना ने बीच-बचाव करने की कोशिश की इसी दौरान उन्हें चोटें भी आईं।
ये भी पढ़ें: ट्रोलिंग से निपटने के लिए उर्वशी रौतेला ने दिया ये मंत्र
इससे पहले, स्थानीय लोगों और अभिनेत्री के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में स्थानीय लोगों ने Raveena Tandon और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुंबई के कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास हुई।