Featured दुनिया

भारतीय मूल के राशद हुसैन बने पहले मुस्लिम धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत

rashad_hussain_57

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राशद हुसैन को पहला मुस्लिम धार्मिक स्वतंत्रता राजदूत नामित किया है। राशद वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में पार्टनरशिप एंड ग्लोबल इंगेजमेंट के डायरेक्टर हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने पहले न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग में वरिष्ठ वकील के रूप में भी काम किया हुआ है। ओबामा प्रशासन के दौरान राशद ने इस्लामिक सहयोग संगठन में अमेरिका के विशेष दूत के रूप में सामरिक आतंकवाद विरोधी संचार के लिए और व्हाइट हाउस के उप सहयोगी के रूप में भी काम किया हुआ है।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने दिये निर्देश, कहा-कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को किये जाए जरूरी प्रयास

ओबामा प्रशासन में शामिल होने से पहले डैमोन कीथ में जुडिशियल लॉ क्लर्क के रूप में भी काम कर चुके हैं। हुसैन ने येल लॉ स्कूल से लॉ की डिग्री और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अरैबिक और इस्लामिक स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री ली हुई है।