Home फीचर्ड रैपर बादशाह ने खरीदी ऑडी क्यू 8, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके...

रैपर बादशाह ने खरीदी ऑडी क्यू 8, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

मुंबईः लोकप्रिय रैपर बादशाह ने अपने शानदार कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार शामिल की है। बादशाह ने 1.23 करोड़ रुपये की एक ऑडी क्यू8 खरीदी है। बादशाह ने इंस्टाग्राम पर कार की तस्वीर पोस्ट की। फोटो में, वह जैकेट और काली पैंट पहने अपनी नई कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे है।

उन्होंने लिखा, गतिशील, स्पोर्टी, बहुमुखी, यह कार बिल्कुल मेरी तरह है। मैं हैशटैग ऑडी क्यू8 के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। इससे पहले इंडिया के ऑडी के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बादशाह के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने गाड़ी हैंड ओवर करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद थम्स अप दिखाते हुए पोज दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..लीची पर पड़ी प्रकृति की मार, पेड़ पर लदी फसल हो…

बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का गीत ‘शीज ऑन फायर’ की रचना की है। उन्होंने निकिता गांधी के साथ गाना गाया था। रजनीश घई द्वारा अभिनीत, धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version