Home उत्तर प्रदेश झांसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़े आर्मी कोच में दो महिलाओं...

झांसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़े आर्मी कोच में दो महिलाओं से दुष्कर्म, जांच शुरू

rape-in-yard-in-jhansi-railway-station

झांसी: वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़े आर्मी कोच में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की खबर से हड़कम्प मच गया। महिलाओं ने तथाकथित फौजियों पर रेप का आरोप लगाया है। महिलाओं ने डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस की मदद मांगी।

मामला उलझते देख डायल 112 टीम ने जीआरपी थाने को सूचना दी तो जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए सेना को सूचना दी गयी तो सेना के अधिकारी भी पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी।

बताया गया कि खैलार निवासी महिलाएं जीआरपी थाने के पास से निकल रहीं थीं। आरोप है तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर कहा कि उसका फोन खो गया है, अपना फोन दे दो। फोन करने के बहाने वह व्यक्ति उन दोनों को प्लेटफार्म नंबर 07 पर कानपुर यार्ड में खड़ी स्पेशल ट्रेन के आर्मी कोच में ले गया, जहां उसका एक और साथी मौजूद था। इसके बाद फोन देने के लिए महिलाओं को बोगी में बुला लिया।

ये भी पढ़ें..Microsoft OneNote में 120 खतरनाक फ़ाइल एक्सटेंशन को किया ब्लॉक

महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस दौरान दो लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल फोन छीनकर यह कहते हुए भगा दिया कि वह लोग फौजी हैं, उनका कोई कुछ नहीं कर पायेगा। महिलाओं ने बाहर निकलकर किसी तरह डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है। सीओ जीआरपी नईम अहमद मंसूरी भी मौके पर पहुंच गए। खबर मिलने पर पुलिस व सेना के अफसर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश की।

सीओ जीआरपी ने बताया कि महिलाओं के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। सेना के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version