धमतरी: प्रदेश समेत धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक युवक की रायपुर के अस्पताल में मौत हो गई। जबकि शहर के एक कालोनी में रहने वाले डाॅक्टर समेत पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे प्रदेश में धमतरी जिला चौथा स्थान पर है।
मार्च-अप्रैल माह में कोरोना के संक्रमण हर साल सक्रिय हो जाता है। इस साल भी अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में एक अप्रैल को लंबे समय बाद कोरोना मरीज मिले हैं, इससे जिला में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा विजय फूलमाली ने बताया कि एक अप्रैल को धमतरी शहर के मराठापारा निवासी युवक की कोरोना संक्रमण से रायपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई, जो वर्तमान में आमातालाब रोड पर एक कालोनी में रहता था। इसी तरह धमतरी शहर के एक पाश कालोनी में रहने वाले डाॅक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं। ग्राम पंचायत सोरम-भटगांव क्षेत्र में भी एक व नगरी ब्लाक में कोरोना के तीन अन्य मरीज पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें..Repo Rate: आम जनता को फिर लगेगा महंगाई का झटका, RBI बढ़ा सकता है रेपो रेट
जिले में कोरोना से अब तक 597 लोगों की मौत –
वर्ष 2020 से जिले में कोरोना संक्रमण पहुंचा है, जो अभी तक सक्रिय है। तीन वर्ष होने को है, लेकिन कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। एक अप्रै्रैल 2023 की स्थिति में धमतरी जिले में कोरोना के सात एक्टिव केस है। नगरी में चार मरीज, कुरूद में एक मरीज, धमतरी शहर में एक और धमतरी ग्रामीण में भी एक मरीज संक्रमित है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक धमतरी जिले में कुल 597 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में अब तक कुल पांच लाख 60486 लोगों की कोरोना जांच हो गई है। जिसमें 32472 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें महिला संक्रमित 18139 व पुरूष संक्रमित 14333 है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)