जयपुर: राजस्थान विधानसभा में रविवार को हुई प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया है।
पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में अब तक प्रतिपक्ष के उपनेता रहे राठौड़ को सर्वसम्मति से नया प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन चंद्रशेखर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर राठौर ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ राज्य के नेताओं को धन्यवाद दिया। राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाकर भाजपा ने राजपूत समुदाय को लुभाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें-CM शिवराज का कलेक्टरों को निर्देश- बनाएं कुओं और बावड़ी की सूची
पार्टी नेताओं ने कहा कि पूनिया को उपनेता बनाकर जाट समुदाय को शांत करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा बीजेपी ने जोशी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ब्राह्मण समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश की थी। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने नई नियुक्तियों को शानदार पहल करार दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)