भारतीय क्रिकेट की ‘रीढ़’ रणजी ट्रॉफी की वापसी, पहले दिन छाए अंडर-19 के दो सितारे, यश ढुल ने जड़ा डेब्यू शतक

0
33

नई दिल्लीः दो साल के दो साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट की ‘रीढ़’कहे जाने वाले रणजी ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है। 706 दिनों के बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट आगाज हो चुका है। हालांकि खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना होगा। इसका पहला चरण आज से शुरू हो चुका है जो आईपीएल से पहले तक खेला जाएगा, इस दौरान कुल 57 लीग मुकाबले होंगे। घातक वायरस कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 साल से नहीं हो सका था। वहीं रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले ही दिन अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के दो युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ दी।

ये भी पढ़ें..दीप सिद्धू के निधन से टूट गईं हैं उनकी गर्लफ्रेंड रीना, बोलीं-सोलमेट्स एक-दूसरे को नहीं…

पहले दिन छाए अंडर-19 के दो सितारे, यश दुल ने जड़ा शतक

बता दें कि अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल ने दिल्ली की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत की और पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया। 19 साल के यश ने महज 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी को आगे बढ़ाते हुए 133 गेंदों में शतक जमाया। दिल्ली ने हालांकि अपने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन यश एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए जोंटी सिद्धू के साथ मिलकर 119 रन की शतकीय साझेदारी भी की।

यश हालांकि 150 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पांच विकेट लेने वाले युवा ऑलराउंडर राज बावा ने भी अपने पहले मैच में खास उपलब्धी अपने नाम की। बावा ने चंडीगढ़ की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। 19 वर्षीय बावा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की पहली ही गेंद पर तन्मय अग्रवाल का विकेट चटकाया। बावा ने 17 गेंदों में दो विकेट हासिल किए।

30 मई से होगा दूसरे चरण का आगाज

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट ”रणजी ट्रॉफी” के शुरू होने पर कहा कि इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। रणजी ट्रॉफी को पटरी पर लाने के लिए काफी मेहनत की गई है। देश में कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद भारतीय क्रिकेट की रीढ़ कहे जाने वाले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट की लंबे समय बाद गुरुवार से शुरुआत हो गई है। खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहना होगा। कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन दो साल से नहीं हो सका था। उल्लेखनीय है कि दो साल बाद आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट को दो चरणों में खेला जाएगा। पहला चरण इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा चरण 30 मई से खेला जाएगा, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)