Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशBihar News: आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया रंजन, अस्पताल ले जाते...

Bihar News: आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया रंजन, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

boy-trapped-in-pillar-in-bihar

पटनाः बिहार के रोहतास जनपद के नासरीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के खंभे और दीवार के बीच फंसे 12 वर्षीय बालक आखिरकार जिंदगी का जंग हार गया। एनडीआरएफ की टीम ने बालक को पुल की दरार से सकुषल निकाल लिया था। लेकिन बालक की हालत गंभीर थी। जिसके चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया।

खिरियां गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ भोला साह के 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार अर्ध विक्षिप्त था और बीते तीन दिनों से घर से लापता था। रंजन के लापता होने के बाद से ही परिजन उसकी तलाष में जुटे हुए थे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। दो दिन पहले पुल के पास से गुजर रही महिला की नजर रंजन पर पड़ी जोकि दरार में फंसा हुआ था और जोर-जोर से रो रहा था।

ये भी पढ़ें..Thane: लिव-इन पार्टनर के हत्यारे को 16 जून तक पुलिस कस्टडी,…

महिला ने तत्काल बालक के दरार में फंसे होने की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पुलिस को एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। बीते 26 घंटों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद रंजन को दरार से तो निकाल लिया गया। लेकिन इसके बाद भी बालक को बचा नहीं सके। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रंजन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें