प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Thane: लिव-इन पार्टनर के हत्यारे को 16 जून तक पुलिस कस्टडी, खून भरी बाल्टियां बरामद

Thane: Police custody of live-in partner's killer till June 16, buckets full of blood recovered
live-in-partner-murder मुंबई: मीरा रोड पर एक 32 वर्षीय महिला के टुकड़े-टुकड़े करने (live in partner killed) के आरोपी मनोज साने को मीरा-भायंदर कोर्ट ने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मीरा रोड थाने की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मनोज साने और सरस्वती मीरा रोड स्थित एक फ्लैट में लिव-इन पार्टनर के रूप में रह रहे थे। आरोपियों ने सरस्वती की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर (live in partner killed) तीन बाल्टियों में रख दिया था। पुलिस ने खून से सने शव के टुकड़ों से भरी तीनों बाल्टियां बरामद कर ली हैं। इस मामले में पुलिस ने बुधवार रात मनोज साने को गिरफ्तार कर आज मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया. इस सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यह भी पढ़ेंः-Mumbai: पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर शव के टुकड़े कर कुकर में उबाला पुलिस के मुताबिक, मनोज साने सरस्वती के शव को टुकड़ों में बांटकर प्रेशर कुकर में उबालता था। फिर इन टुकड़ों को वह आवारा कुत्तों को खिला देता था। ऐसा वह इसलिए करता था क्योंकि उबालने से घर में बदबू नहीं आती थी और कुत्तों को खिलाने से किसी को सरस्वती की हत्या (live in partner killed) का पता नहीं चलता था। पुलिस का मानना ​​है कि सरस्वती की हत्या 3-4 दिन पहले की गई होगी। इस मामले की गहन जांच चल रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)