Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वह कोयला लिंकेज घोटाले में आरोपी हैं। सुबह से ही उनके हज़ारीबाग़ समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी।
कोल लिंकेज मामले में पिछले साल 3 जून को ईडी ने इजहार अंसारी और जेएसएमडीसी के पूर्व कोयला व बालू प्रभारी अशोक कुमार के रांची, गढ़वा और रामगढ़ के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में इज़हार के घर से 3 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।
गौरतलब है कि ईडी ने झारखंड की तत्कालीन खनन सचिव निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से उनके संबंध से जुड़े कई सबूत जुटाए थे। पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा नेताओं का नहीं, धर्मगुरुओं का काम… 22 जनवरी को सद्भाभवना रैली को लेकर क्या बोलीं ममता ?
ईडी को मिली जानकारी के मुताबिक इजहार अंसारी तत्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल के लिए कोल लिंकेज का पैसा वसूलने का काम करता था। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि जब पूजा सिंघल जेएसएमडीसी (झारखंड राज्य खनिज विकास निगम) की एमडी थीं, तब इजहार अंसारी ने कोयले से काफी कमाई की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)