नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की तबियत खराब हो गयी है। यह जानकारी देते हुए उनके अंकल और अभिनेता रणधीर कपूर ने बताया कि उन्हें लगता है कि रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। इसलिए उन्हें क्वारंटीन किया गया है।
इस तरह की खबर आने के बाद रणबीर कपूर के फैंस उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इससे पहले उनकी मां नीतू कपूर भी कोरोना पाॅजिटिव हो चुकी हैं। वह फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हुई थी। हालांकि वह जल्द ही ठीक हो गयी थी।
यह भी पढ़ेंःरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : आज इंग्लैंड से भिड़ेगा इंडिया लेजेंडस
रणबीर कपूर के अभिनय की बात करें तो वह निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्कीनेनी और मौनी रॉय भी दिखायी देंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।