नई दिल्लीः दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सिसोदिया ने कहा कि इस साल का बजट देशभक्ति बजट के नाम से जाना जाएगा। इस बजट में अगले 25 सालों तक की दृष्टि है।
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल का बजट देशभक्ति बजट के नाम से जाना जाएगा। अगले हफ्ते से ही दिल्ली में आजादी के 75 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी, जो अगले 75 हफ्तों तक जारी रहेंगे।
बजट भाषण में उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जब भी दिल्ली का कोई वासी अपने घर से बाहर निकले, तो भले ही वह घर से थोड़ी दूर ही जाए, लेकिन सिर उठाने पर उसे शान से लहराता हुआ तिरंगा नजर आए।
आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए हम पूरी दिल्ली में 500 तिरंगा लगाएंगे। इसके लिए हम बजट में अलग से 45 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के इस बजट में अगले 25 सालों तक की दृष्टि है।
यह भी पढ़ेंः-रणबीर कपूर की तबियत हुई खराब, रणधीर कपूर बोले-उन्हें क्वारंटीन किया गया है
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार का यह सातवां बजट है। यह तीसरा अवसर है, जब केजरीवाल सरकार ने अपने बजट को किसी खास थीम पर केंद्रित करते हुए पेश किया है।