उत्तर प्रदेश

Akshaya Tritiya पर रामलला को लगा एक हजार फलों का भोग, पुणे से पहुंचे मौसमी फल

ramlala-ayodhya-bhog

Akshaya Tritiya 2024, अयोध्याः भागवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में अक्षय तृतीय के मौके पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन सरयू में स्नान कर मठ - मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीं अक्षय तृतीय पर अयोध्या में मठ-मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन किया जा रहा है।  इस अवसर पर  रामलला का शृंगार भी बहुत ही आकर्षक ढंग से किया गया। साथ ही रामलला को विभिन्न प्रकार के एक हजार फलों का भोग लगाया गया। रामलला के भोग प्रसाद के लिए महाराष्ट्र के पुणे से मौसमी फल पहुंचे हैं। 

आकर्षक तारीके से किया गया रामलला का श्रृंगार 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। गर्भगृह के द्वार को फलों की लड़ियों से सजाया गया था। रामलला का श्रृंगार भी आकर्षक तरीके से किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा आज अधिक रही।

ये भी पढ़ेंः-Chardham Yatra 2024 : अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

रामलला के भोग के लिए पुणे पहुंचे मौसमी फल

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक, अक्षय तृतीया के पर्व पर रामलला को चढ़ाने के लिए महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से 11 हजार हापुस आम और मौसमी फलों समेत आम के जूस की बोतलें अयोध्या पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर। लेकिन सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। मंदिर के महंत महाराज विमल कृष्ण दास ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, यह पाठ सुबह से ही चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)