उत्तराखंड Featured

Chardham Yatra 2024 : अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

kedarnath-dham

Chardham Yatra 2024, केदारनाथः अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर आज से विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट इस वर्ष 10 मई (शुक्रवार) को ठीक 7 बजे जय बाबा केदारनाथ के जयघोष और सेना के ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड की भक्ति धुनों के बीच समारोह पूर्वक खोल दिए गए हैं। । इस मौके पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस बार चारधाम यात्रा पर बनेगा रिकॉर्ड

सीएम ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी। राज्य सरकार तीर्थयात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलने के समय श्रद्धालुओं पर आसमान से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी।

जगह-जगह किया गया भंडारे का आयोजन 

मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम समिति ने भी श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया। केदारनाथ में भी मौसम साफ है। कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत गुरुवार शाम को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड आदि विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंची।

शुक्रवार को सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर और दर्शन कतार में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह पुजारी, धर्माचार्य वेदपाठी और केदार सभा के पदाधिकारी और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार प्रशासन के अधिकारी पूर्वी गेट से मंदिर पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः- Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में रखें ये चीजें, घर में जमकर होगी पैसों की बारिश !

ठीक सुबह 7 बजे खुल कपाट

इसके बाद रावल धर्माचार्य और पुजारियों ने द्वार पूजा शुरू की। ठीक सुबह सात बजे खुल गया केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) का राज। कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि के रूप में सजाया गया। इस दौरान भक्तों का तांता लग गया। कपाट खुलने के अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा अवधि में रिकार्ड संख्या में यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस साल भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

शनिवार से शुरु होगी आरती

बता दें कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति 9 मई को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंची। 10 मई को ठीक 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शनिवार (11 मई) को केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ मंदिर में आरती और शाम की आरती शुरू हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)