Home देश Ramdev controversial statement: मैंने कहा था ओवैसी… OBC वाले बयान पर...

Ramdev controversial statement: मैंने कहा था ओवैसी… OBC वाले बयान पर रामदेव बाबा ने दी सफाई

Ramdev controversial statement: योगगुरु बाबा रामदेव किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, इस बार भी अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि उन्होंने इस पर सफाई दे दी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ओबीसी वाले ऐसी तैसी कराएं, इसी वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे कि मैं ब्राह्मण हूं और चारों वेद मैंने पढ़ें हैं।

बाबा रामदेव ने दी सफाई

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पहले (ट्वीटर) पर काफी वायरल हो रहा है। कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वही जब रामदेव बाबा मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इस पर सफाई दे दी। रामदेव बाबा ने कहा कि उन्होंने ओबीसी शब्द का प्रयोग नहीं किया है वह ओवैसी के बारे में था। कहा कि ओवैसी तो उल्टा दिमाग का आदमी है उसके पूर्वजों की देशद्रोही सोच रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओबीसी को लेकर कुछ नहीं कहा है।

यह भी पढ़ें-India Alliance Meeting: नीतीश कुमार नहीं बनेंगे इंडिया अलायंस के संयोजक, बैठक में क्या बोले बिहार सीएम?

क्या था बयान?

रामदेव बाबा ने एक कार्यक्रम के दौरान खुद को अग्रिनहोत्री बताया और गौत्र ब्रह्म गौत्र बताया। आगे कहा कि ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएं। मैं ब्राह्मण हूं, मैंने चारों वेद पढ़ें है।

वहीं इस बयान से सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। एक्स पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कई हैश टेग भी ट्रेंड कर रहे हैं जिसमें बाबारामदेवमाफी_मांगों, Boycott_patanjali।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version