Home अन्य क्राइम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 5 और...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

baba-siddique-murder mumbai-police-2024

Baba Siddique Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां नवी मुंबई के पनवेल और रायगढ़ जिले के कर्जत से की गई हैं। इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सभी आरोपियों का लॉरेंस गैंग से कनेक्शन

बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपियों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन है। साथ ही सभी पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर की देर शाम उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मार दी गई थी। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सलमान खान को फिर मिली धमकी

दूसरी ओर, बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर करीब 30 पुलिसकर्मियों को हाईटेक हथियारों के साथ तैनात किया गया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास AK-47 जैसे घातक हथियारों के साथ पुलिस के जवान मौजूद हैं। शुक्रवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला था। जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

 ये भी पढ़़ेंः- बहराइच हिंसा : घरों पर लगाए गए लाल निशान से मचा हड़कंप, क्या चलने वाला है योगी का बुलडोजर ?

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए मैसेज में कहा गया था कि इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। मैसेज में आगे चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी।

शूटर सुखा पानीपत से गिरफ्तार

इससे पहले गुरुवार को नवी मुंबई की पनवेल पुलिस ने शूटर सुखा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया था। सुखा पहले सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी करने और गोली चलाने वाले आरोपियों में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद उसे नवी मुंबई लाया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version