लखनऊः वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। वे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण का निमंत्रण पत्र सामने आया है। शपथ ग्रहण के निमंत्रण पत्र के मुताबिक, 25 मार्च को शाम चार बजे कार्यक्रम होगा। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार सुबह 11 बजे उनको प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद 403 विधायकों को भी शपथ दिलाई जानी है। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस प्रक्रिया के लिए प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन भेजी गई थी, जिसमें से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर पूरी कराएंगे। विधानसभा का सत्र शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। गोंडा की मनकापुर विधानसभा से रमापति शास्त्री ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सपा के रमेश गौतम को 42,396 हजार मतों से हराया था। रमापति शास्त्री योगी सरकार-1 में समाज कल्याण मंत्री थे। लखनऊ में 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेंगे।
ये भी पढ़ें..25 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म ‘RRR’, मेकर्स…
योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी के शपथ ग्रहण को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री भी बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव, विभिन्न मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे। यूपी में उद्योग स्थापित करने वाले और उद्योग संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। रमापति शास्त्री ने आदित्यनाथ के पिछले मंत्रीमंडल में समाज कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया था। इस बीच, योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पद की शपथ लेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने कहा कि समारोह में गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सरकार की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न मठों और मंदिरों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। राज्य में उद्योग स्थापित करने वाले और संचालित करने वाले सभी प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)