रायपुरः छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है, जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं, लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे। अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं, लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है।
अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, दवा आदि मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान न देकर शराब की होम डिलीवरी सरकार को ज्यादा जरूरी लगती है। बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हालांकि, राजधानी में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। लेकिन मौत के आंकड़ों में रोजाना बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं। शनिवार देर रात तक 12 हजार 239 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई हैं। वहीं अब सभी जिलों में आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-जेल से जमानत पर लौटे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
साथ ही कोरोना से उपचार के दौरान 223 लोगों की मौत हुई हैं। राहत भरी खबर यह है कि 11 हजार 641 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। वहीं रायपुर में नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 718 है, जो धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। लेकिन इस दौरान शनिवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की होम डिलीवरी का आदेश दिया है।